खूंटी। जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के रुमुतकेल पंचायत ग्राम प्रधान और उसके मित्र की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ बीरडी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले गई और जांच में जुट गई है, मुरहू पुलिस ने ग्राम प्रधान के परिजनों को सूचना दे दी है. हालांकि हत्या के कारणों और अपराधियों के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि किसी आपसी विवाद को लेकर ही दोनों की हत्या की गई है. पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिशों में जुट गई है.
ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या से इलाके में दहशत
