रांची। झारखंड सहित देशभर में सोमवार को रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है. त्योहार को लेकर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल है. झारखंडवासी एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, राज्यापाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ झारखंड बीजेपी के कई नेताओं ने राज्यवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.
राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आप सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए. शुभ दीपावली!. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है समस्त झारखंडवासियों को दीपावली, काली पूजा और सोहराय पोरोब की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. त्योहारों के शुभ अवसर पर आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.
इसके साथ ही झारखंड विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अंधकार पर प्रकाश के शाश्वत विजय के प्रतीक दीपावली की अनंत शुभकामनाएं. जीवन के तमस को पराजित कर हम एक दूसरे को आलोकित करें, इसी सार्थकता के साथ दीपावली का त्योहार मनाएं. माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता की कृपा आप सबों के जीवन में बनी रहे. इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ सबको जय श्री राम.
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप सबों को दीपावली, लक्ष्मी पूजा एवं काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और ऐश्वर्य ले कर आए. ऐसी मंगलकामना है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपः ज्योति नमोस्तुते. प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी सभी का जीवन वैभव, ऐश्वर्य और सौभाग्य के प्रकाश से भर दें. यही कामना है. इसके साथ ही सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें. इस दिन को परिवार और अपनों के साथ मिलकर मनाएं. एम्स, एयरपोर्ट, रेलवे , शिक्षा, पर्यटन और अनेकों क्षेत्र में जो उपहार प्रधानमंत्री जी के तरफ से हमें मिला है.