इनाम का लालच पड़ा महिला को महंगा, गंवा दिए पांच लाख

रांची। साइबर अपराध के खिलाफ जागरुकता अभियान के बावजूद आम लोग लगातार साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र के लालू खटाल की रहने वाली एक महिला का है, महिला रीता प्रकाश को साइबर अपराधियों ने इनाम का लालच देकर ठग लिया। ठगों ने महिला के खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लिए. इस संबंध में रीता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

एफआईआर दर्ज

रीता ने पुलिस को बताया है कि वह लालू खटाल रोड स्थित प्रकाश कुंज में रहती है. बीते 19 अक्तूबर की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. फोनकर्ता ने खुद को नायका कंपनी का कर्मचारी बताया और फोनकर्ता ने कंपनी के टॉप कस्टमर के रूप में सेलेक्शन होने का झांसा दिया और कहा कि उन्हें लैपटॉप, एलईडी टीवी और मोबाइल गिफ्ट में दिया जाएगा. फोनकर्ता ने उनसे कहा कि गिफ्ट लेने के लिए उन्हें जीएसटी की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करनी होगी. ठग ने उन्हें एसएमएस की जरिये एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक को ओपन करें. ओटीपी का नंबर लेने के लिए ठग ने उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.

झांसा में लेने के लिए ठग ने भेजा आधार कार्ड का फोटो

साइबर ठग ने महिला को झांसे में लेने के लिए राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो कॉपी उनके व्हाट्सएप पर भेजी थी. उसने कहा कि वह ठग नहीं है, इस इनाम में उन्हें किसी तरह का धोखा नहीं दिया जा रहा है. आरोपी की बात सुनने के बाद महिला उसके झांसे में आ गई और ओटीपी दे दिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सदर थाने की पुलिस आरोपी फोनकर्ता का डिटेल निकालने के लिए टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *