दुमका। रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया. इस वजह से ट्रेन लगभग 6:30 बजे से देवघर स्टेशन पर खड़ी है. यह ट्रेन सुबह 7.25 बजे दुमका पहुंचती है और उसके बाद गोड्डा की ओर रवाना हो जाती है लेकिन इंजन खराब होने की वजह से ट्रेन देवघर स्टेशन पर ही रुकी हुई है.
यात्रियों को हो रही है परेशानी
आज दीपावली के अवसर पर काफी संख्या में लोग दुमका और गोड्डा और अन्य जगह अपने घर आ रहे थे लेकिन ट्रेन के विलंब हो जाने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुमका स्टेशन प्रबंधक ने दी जानकारी
दुमका रेलवे स्टेशन के प्रबंधक टी.पी. यादव ने जानकारी दी कि इंजन खराब होने की वजह से यह समस्या आई है. हालांकि इंजन बनाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने की वजह से दूसरा इंजन मंगाया जा रहा है. उसके बाद ट्रेन खुलेगी.