जमशेदपुर। परसुडीह थाना के ठीक सामने प्रखंड कार्यालय के पास ही चाय बेचने वाले नंदकिशोर यादव (40) की दीपावली के दिन करंट लगने से मौत हो गयी. घटना के समय वह अपने घर पर था और बिजली का काम कर रहा था. इस बीच ही अचानक नग्न तार से वह सट गया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिये परिवार के लोगों ने टीएमएच में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के क्रम में ही देर रात उसकी मौत हो गयी.
दीपावली की खुशियां मातम में बदली
करंट लगने से नंदकिशोर यादव की मौत के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी. नंदकिशोर ही चाय बेचकर घर परिवार चलाता था. अब तो परिवार में जैसे गम का पहाड़ टूट पड़ा है. अब परिवार के सदस्यों की दो जून की रोटी कैसे चलेगी यह चिंता उन्हें सता रही है.