चतरा। टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते का सक्रिय उग्रवादी वीरेंद्र भोक्ता गिरफ्तार हुआ है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई की. इसमें टीपीसी का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सतेंद्र उर्फ बिहारी हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. वीरेंद्र भोक्ता की गिरफ्तारी हंटरगंज थाना क्षेत्र के जावादोहर से हुई है.
संगठन विस्तार में लगा हुआ था
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी वीरेंद्र हंटरगंज इलाके में संगठन विस्तार करने और लेवी वसूलने में लगा हुआ है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोली बरामद किया है.