रांची के सुजीत मुण्डा का हुआ ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में सिलेक्शन

रांची। रांची के सुजीत मुंडा का चयन टी20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुआ है।सुजीत नेत्रहीन है। उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है लेकिन इसके बावजूद वह फास्ट बॉलर है। वह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल जसप्रीत बुमराह से भी तेज गेंद फेंकते हैं। आपने द फॉलोअप के पेज पर सुजीत मुंडा की कहानी देखी भी होगी। सुजीत रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम के पास ही एचईसी कॉलोनी में रहते हैं। सुजीत अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका दो कमरों का एक मिट्टी का मकान है। सुजीत जहां खेलने जा रहे हैं वहां युवराज सिंह उनकी टीम को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं। सुजीत अमेरिका भी जा चुके हैं। सुजीत को कई बड़े बड़े मौके मिल चुके हैं खेलने के लिए। कोरोना के कारण वह कई बड़े मौकों पर नहीं खेल पाए थे। सुजीत बचपन से ही खेल के काफी शौकीन है वह पहले एथलेटिक्स खेलते थे लेकिन बाद में क्रिकेट में आ गये। यह मैच अगले महीने 4 दिसंबर से शुरू होगा और 17 दिसंबर को समाप्त होगा। सुजीत मुंडा इस दौरान अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतते नजर आएंगे। सुजीत मुंडा के इस चयन से झारखंड के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

सुजीत का दो कमरों का मकान है।सुजीत को डर है की वह एचईसी की जमीन पर रहते हैं तो इससे उन्हें हटा न दिया जाए।सुजीत दिल्ली में रहकर ग्रेजुएशन कर रहे हैं। सुजीत 2012 तक एथलेटिक्स खेलते थे, इसके बाद 2014 से 2017 तक उन्होंने क्रिकेट का जमकर प्रयास किया।रांची की संकरी गलियों से निकल कर अब सुजीत विश्व में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *