सीएम हेमंत सोरेन ने दो लोगों के जिंदा जलकर मरने पर जताया दुख

रांची। राजधानी रांची में दीपावली की रात बस में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए. वे रात में बस में दीया जलाकर सो गए थे, आग लगने पर वह बस से बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की जलने से मौत हो गई. दोनों की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.

दो लोगों की जलने से हुई मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा ‘रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’

दीपावली की देर रात खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लगने की वजह से ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए . ड्राइवर और खलासी बस के अंदर ही सोए हुए थे इसी दौरान पूजा के दीये से बस में आग लग गई. हादसा रात के करीब एक बजे की बताई जा रही है, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल के वाहन दोनों मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बस के अंदर से दोनों के बुरी तरह से जले हुए शव बरामद किए गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *