फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए धौनी तैयार,तमिल फिल्म होंगे जरिया

रांची। क्रिकेट के मैदान पर रिकार्डों की बरसात करने के बाद रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी अब फिल्म इंडस्ट्री में छक्का और चौका लगाने को तैयार हैं. वह तमिल फिल्म के जरिये एंट्री करने वाले हैं. धौनी व साक्षी की ओर बनाया गया फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओर से बताया गया है कि धौनी इंटरटेनमेंट जल्द ही तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करने जा रहा है. फिल्म का कॉन्सेप्ट साक्षी सिंह ने तैयार किया है. बताया गया है कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक होगी. फिल्म के निर्देशक के नाम का भी खुलासा किया गया है.

इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा रमेश थमिलमनी को सौंपा गया है. थमिलमनी इससे पहले वह “अथर्व – द ओरिजिन” नाम का ग्राफिक उपन्यास भी लिख चुके हैं. थमिलमनी ने साक्षी द्वारा लिखे गए कॉन्सेप्ट को खास बताया है. साथ ही कहा है कि यह कॉन्सेप्ट ताजा है और इसमें एक पारिवारिक मनोरंजक बनने की पूरी क्षमता है. यह भी बताया कि जल्द ही फिल्म के एक्टर व क्रू मेंबर्स का चयन होगा. हालांकि, तमिल के आवाला भी धौनी एंटरटेनमेंट कई फिल्म निर्माताओं और पटकथा लेखकों के साथ बातचीत कर रही है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *