इंजीनियरों के निरीक्षण का अभाव,
खराब हुई सड़कें

रांची। पथ प्रमंडल पाकुड़ के अंतर्गत पड़ने वाली अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं. कार्यपालक अभियंता पाकुड़ ने सरकार को इसका प्रतिवेदन दिया है. सड़कों की स्थिति देखने के बाद इंजीनियरों को कड़ी फटकार दी गयी है. पथ निर्माण विभाग ने नियमित रूप से निरीक्षण नहीं करने के कारण सड़कों की खराब होना बताया है. विभाग ने साफ कहा है कि कार्यपालक अभियंता पाकुड़ विभिन्न निर्देशों के बावजूद उदासीनता बरते जिस वजह से पाक़ुड़ की अधिकांश सड़क खराब हुई. गुणवत्ता भी सही नहीं है. विभाग ने यह भी पाया कि कई योजनाएं अब भी भूमि अर्जन,मुआवजा वितरण,वन भूमि इत्यादि की वजह से लटकी हुई. इन मामलों के समाधान के लिए रूचि नहीं ली गयी. हालांकि, अब पथ प्रमंडल पाकुड़ ने सड़कों के मरम्मत के लिए काम निकाला है,जल्द ही सभी सड़कें चकाचक होंगी. फिलहाल जिन सड़कों का कायाकल्प होना है उनमें पाकुड़-मालपहाड़ी रोड.मालपहाड़ी से पाथरगठ्ठा वाया बाहिरग्राम रोड.अन्नपूर्णा-महेशपुर-मुरारोई रोड.लिट्टीपाड़ा से कुजबोना रोड एवं अन्य पथ शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *