रांची। इंडियन सोसायटी आफ पीरियोडोंटोलॉजी के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन में व्याख्यान देने के लिए प्रो. डॉ आशीष जैन को आमंत्रित किया गया है. डेंटल कॉलेज रिम्स के प्रिंसिपल डॉ आशीष जैन पीरियोडोंटोलॉजी के 46वें नेशनल एनुअल कांफ्रेंस में डॉ गुगलानी ओरेशन के दौरान भाषण देंगे. यह कांफ्रेंस भुवनेश्वर में 11 से 13 नवंबर 2022 तक चलेगा. कांफ्रेंस में यूएसए कैलिफोर्निया के डॉ होमा एच ज़ादेह, डॉ टीएमएस जिनवाला ओरेशन में अपनी बातों को रखेंगे. जबकि थाईलैंड के डॉ बॉरवार्नवट बर्नावट डॉ शैंकवाकर ओरेशन के दौरान अपना भाषण देंगे.
सोसायटी के अधिकारियों का कहना है कि इंडियन सोसायटी आफ पीरियोडोंटोलॉजी के 47 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी इंडियन स्पीकरको स्पीच देने के लिए बुलाया गया है. जो हमारी सोसायटी के लिए सम्मान की बात है. इस कांफ्रेंस में डॉ आशीष जैन का टॉपिक होगा ओरल हेल्थ एंड सिस्टेमिक हेल्थ-इज इट द स्टार्ट आफ एंड, येट अगेन.