साहिबगंज। मुंबई के दहिसर पश्चिम इलाके में दीपमाला ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर फरार हुए चोरों की तलाश में झारखंड के साहेबगंज पहुंची मुंबई पुलिस पर आरोपित और उसके परिजन ने हमला कर दिया. इस घटना में मुंबई पुलिस के एक एएसआई घायल हो गये. घटना राधानगर थाना क्षेत्र स्थित पियारपुर गांव का है. हालांकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर पथराव किया गया. घटना में संलिप्त अन्य आरोपित भागने में सफल रहे. आऱोपी को गिरफ्तार करने के लिये मुंबई पुलिस की टीम अलग-अलग वेशभूषा में गांव की ओर जाने वाले रास्तों पर नजर रख रहे थे. स्थानीय पुलिस टीम की मदद से आरोपितों के घरों पर छापा मारा था. मामले को लेकर राधानगर थाना में आरोपित के परिवार और कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
कई राज्य की पुलिस पहुंचती है इस गांव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पियारपुर में ज्यादातर लोगों पर चोरी और सेंधमारी का आरोप है. कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में गांव के कई लोगों पर मामला दर्ज हैं. गांव में सुरक्षित रहने के लिये आरोपित द्वारा गांव के लोगों पर भी काफी खर्च किया जाता है. इस वजह से ग्रामीणों द्वारा आरोपित को मदद पहुंचाया जाता है. जब भी पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचती है, तो ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिल जाती है. आरोपी गंगा नदी में नाव के सहारे दूसरे राज्य भाग कर चले जाता हैं.
क्या है मामला
12 सितंबर को दहिसर पश्चिम इलाके में दीपमाला ज्वेलर की दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज और ड्रामा डेटा रिकॉर्ड की मदद से एक आरोपित सिराजुल शेख को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान अन्य पांच आरोपितो के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. गिरफ्तार आऱोपी ने पुलिस को बताया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी झारखंड फरार हो गए. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस पहुंची थी.