ग्रामीण इलाकों में तैयार हुआ 300-350 सड़कों और 150 पुल निर्माण का प्रस्ताव

रांची। रूरल इकोनॉमिक को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 259 प्रखंडों की प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत झारखंड स्टेट रूरल डेवपलमेंट अथॉरिटी ने ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास के दृष्टिकोण को रखते हुए 3100 किमी रोड डेवलपमेंट का प्लान तैयार कराया है. इसके तहत राज्य के सभी प्रखंड में 300-350 रोड के विकास का प्लान है. वहीं, करीब 150 ब्रिज भी बनाये जायेंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले नदियों-नालों के उपर बनेंगे. विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि प्रत्येक रोड कम से कम पांच किमी और अधिकतम सात किमी लंबी है. सभी सड़कें उच्च गुणवत्ता वाली होगी, ताकि इसमें भारी वाहन भी आसानी से चल सके. इन सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्राधिकृत समिति के साथ कई बैठक भी हो चुकी है. हालांकि, इस बार रोड देने की सैंद्धातिक सहमति दी गयी है पर साथ ही कई सुधार के निर्देश भी दिए गये हैं.

2200 करोड़ लागत आने का आकलन
झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना से इस बार 3100 किमी रोड बनाने का लक्ष्य है. इसमें करीब 2200 करोड़ रुपये लागत आने का आकलन किया गया है. यह प्रयास किया जा रहा है कि सड़क निर्माण की मंजूरी जल्द मिल जाये. इसके लिए प्रस्ताव की त्रृटियों का निराकरण किया जा रहा है. इंजीनियरों की टीम इस पर लगी हुई है. इसमें अधिकांश सड़क नई तकनीक से बनायी जायेगी. बता दें कि अक्टूबर माह में भी 1754 किमी रोड़ निर्माण की मंजूरी दी गयी थी, इस पर 1395 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई. टेँडर इत्यादि कर काम प्रारंभ हुआ है. वहीं, दिसंबर माह में भी योजनाएं स्वीकृत की गयी थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *