गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक में दो किशोरों के बीच हुए बाइक टक्कर को लेकर रविवार की देर रात मारपीट हुआ. मारपीट में एक सीआरपीएफ का भी जवान घायल हो गया. धरियादीह के संजय राम व धरियादिह के ही प्रेम यादव के बीच मारपीट की घटना हुई. दो पक्षों के बाद हुए इस मारपीट की घटना में संजय राम ने प्रेम यादव समेत कई लोगों के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार संजय राम के परिवार का एक किशोर शहर के बड़ा चौक में बाइक खड़ा किए हुआ था. इसी दौरान प्रेम यादव के परिवार से जुड़ा एक व्यक्ति भी बाइक लेकर चौक पहुंचा, और संजय राम के परिवार के किशोर को बाइक हटाने को कहा. इसी बात को लेकर पहले दोनो में बहसबाजी हुई, और प्रेम यादव ने किशोर के साथ मारपीट शुरू कर दिया. कुछ देर बाद मामला दोनो पक्षों में मारपीट में बदल गया. जिसमें दोनो और से पथराव किए जाने की बात कही जा रही है. इसी पथराव की घटना में एक सीआरपीएफ जवान को एक पत्थर लग गया जिससे वो घायल हो गया. जानकारी मिलने के बाद वक्त पर नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत करवाया.