छठ स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं होने पर बढ़ी यात्रियों की परेशानी

रांची। रेल यात्रियों को महापर्व छठ पूजा के दौरान आने जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर रेलवे की ओर से छठ स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लेकिन स्पेशल ट्रेन में भी रेल यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि हटिया-दरभंगा और दरभंगा-हटिया के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन से पटना जाने वाली ट्रेनों में 27 से 29 अक्टूबर के बीच कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. हटिया से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट फुल हैं. सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है. इस ट्रेन में नो रूम हो गया है.

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हटिया-दरभंगा के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 27 अक्टूबर को हटिया से दरभंगा के लिए खुलेगी और 28 अक्टूबर को दरभंगा से हटिया के लिए रवाना होगी. ट्रेन संख्या 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल 27 अक्टूबर को हाटिया स्टेशन से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर में 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल 28 अक्टूबर को हटिया छठ स्पेशल ट्रेन दरभंगा से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 29 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और बराकर स्टेशन पर रुकेगी.

हटिया से इस्लामपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 190 तक पहुंच गई है. 29 अक्टूबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं. 18622 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में भी वेटिंग लिस्ट 109 है. इस ट्रेन में शनिवार यानी 29 अक्टूबर को आरएसी टिकट मिल रहा है. 12366 पटना जनशताब्दी में भी वेटिंग लिस्ट है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *