रांची। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम झारखंड दौरे पहुंची है. बुधवार को नीति आयोग के सदस्य कांके प्रखंड पहुंचे और खेतों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए. ग्रामीणों ने खेती में होने वाली समस्या के साथ-साथ पीने के पानी की समस्यों से अवगत कराया. मौके पर ग्रामीणों ने सिंचाई से संबंधित परेशानियों के बारे में सदस्यों को बताया. ग्रामीणों ने पूछे जाने पर बताया कि यहां पर सिंचाई की समस्या बहुत ज्यादा है, यदि सिंचाई की व्यवस्था हो जाए, तो यहां के किसान 2 गुना फसल उत्पादन कर सकते हैं.
ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों से क्षेत्र के किसानों के लिए डीप बोरिंग लगाने की मांग की है. अगर बोरिंग की व्यवस्था हो जाए तो उपज में 2 गुना फायदा किसानों को मिलेगा. वहीं, मौके पर कृषक मित्र सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि गांव से एक छोटी नदी बहती है, जिस पर जगह जगह चेक डैम का निर्माण कराया जाए तो यहां के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी. क्योंकि पिठोरिया क्षेत्र हमेशा से कृषि के लिए जानी जाती है. लेकिन यहां गर्मी के दिनों में पानी की घोर समस्या शुरू हो जाती है. मौके पर ड्रिप इरिगेशन से खेती कर रहे किसान फिरोज अंसारी ने बताया कि पिछले 2 सालों से वो अपने खेत पर ड्रिप इरिगेशन के जरिये खेती कर रहा है. अंसारी ने बताया कि पहले की अपेक्षा उत्पादन 2 गुना बढ़ गया है. कहा कि डिप इरिगेशन से पानी व उर्वरक की बचत होती है.
भारत सरकार के नीति आयोग के टीम के साथ मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर, उप विकास आयुक्त, रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, कृषि विभाग के पदाधिकारी, कांके अंचलाधिकारी, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी नीरज कुमार मौजूद थे.