जमशेदपुर। जमशेदपुर में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के रूप मे पियूष सिन्हा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होने निवर्त्तमान अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा से पदभार ग्रहण किया. वहीँ अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के तमाम कर्मचारियों ने नये अनुमंडल पदाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. बता दें की पियूष सिन्हा 2020 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है और अनुमंडल पदाधिकारी के रूप मे उनकी ये पहली पोस्टिंग है. पदभार ग्रहण के बाद उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की पूर्व के कार्यों को निरंतर गति से वे आगे बढ़ाएंगे, साथ ही सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सत प्रतिशत पहँचाया जाये इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे.
नए धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण
