जमशेदपुर। मानगो में भाजमो उलीडीह मंडल द्वारा दिपावली एवं छठ की बधाई देते हुए विधायक सरयू राय का फोटो युक्त लगाया गया बैनर असमाजिक तत्वों ने फाड़ डाला. बैनर में जनता को शुभकामनाएं देते हुए विधायक सरयू राय की तस्वीर थी. मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने कहा की क्षेत्र में स्तरहीन राजनीती की शुरूआत हो गई है. पूर्व में यह बैनर मानगो खुदी राम बोस चौक पर लगाया गया था पर भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा विवाद उत्पन्न करने के बाद बैनर को मानगो पुल के साकची छोर पर स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन कुछ ही घंटों के बाद बैनर को फाड़ दिया गया. यह साफ दर्शाता है की विधायक सरयू राय की स्वच्छ छवी और जनता के बीच सर्वाधिक लोकप्रियता से कुछ राजनितिक दल घबरा रहें है और राजनीतिक द्वेष भाव में इस तरह का कृत्य कर रहें हैं. प्रेम ने स्थानीय थाना को भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.
असामाजिक तत्वों ने फाड़ा सरयू राय का बैनर
