प्रशासन ने छठ नदी घाट का किया निरीक्षण, साफ–सफाई और विधि–व्यवस्था पर विशेष जोर

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम में लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए बुधवार को जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी आशुतोष शेखर और विधायक सुखराम उरांव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, जिला प्रशासन की तरफ से हर तरह का सहयोग रहेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के तरफ से नदी में बोट, लाइफ जैकेट की व्यवस्था किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने छठ घाट पर स्थित शौचालय को साफ सफाई का जायजा लिया और जल्द से जल्द घाटों को साफ करवाने का आदेश दिया. मौके पर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद से सभी छठ नदी घाट पर सुरक्षा का पूरी व्यवस्था तैनात करने को कहा.

निरीक्षण के दौरान विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर की सभी छठ नदी घाट का बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार हर साल की भांति कुछ अलग व्यवस्था किया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के विवाद ना हो इसके लिए माइक की व्यवस्था पूरी तरह प्रशासन की नियंत्रण में होगा ताकि किसी प्रकार की छठ व्रतियों को कठिनाई ना हो.निरीक्षण के दौरान पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा, सीओ बाल किशोर महतो, बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानंद किसकू, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ललन कुमार, सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित छठ पूजा केंद्र कमेटी के शेष नारायण लाल, संजय पासवान, राजेश शुक्ला, राजू प्रसाद कसेरा, पंकज शर्मा, राहुल आदित्य, दिनेश जेना, कुमार अभिषेक वेद प्रकाश दास, बुलटन रवानी, संजीत विश्वकर्मा राजेश गुप्ता, मदन विश्वकर्मा, रोहित साह आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *