रांची। छुट्टी मनाने घर आए आर्मी के कर्नल व उनके पुत्र के साथ ट्रेड फ्रेंड्स पटाखा दुकान के मालिक व कर्मियों ने मारपीट की. कर्नल ने पटाखा खरीदने के दौरान जीएसटी बिल की मांग कर दी थी. घटना कांके रोड स्थित ट्रेड फ्रेड्स का है. दीपावली की छुट्टी में घर आये कर्नल और उनके बेटे के साथ लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट की गई. जिसमें कर्नल के बेटे की आंख में भी चोटे आई, इस दौरान उसका चश्मा टूट गया. कान में भी चोटें आयी, इस वजह से सुनाई भी कम दे रहा है. मारपीट में बाप-बेटा बेहोश होकर गिर पड़े. आर्मी के अधिकारी कर्नल का आरोप है कि उनलोगों के साथ मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई. ट्रेड फ्रेंड्स से जीएसटी बिल मांगने पर दुकानदार विमल सिंघानिया के इशारे पर 15-20 की संख्या में लोगों कर्नल और उसके बेटे पर हमला किया. मामले को लेकर कर्नल के बेटे ईशान सिंह के बयान पर गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ट्रेड फ्रेंड के कर्मचारी ने भी कराया मामला दर्ज
इघर, मामले को लेकर दूसरा पक्ष ट्रेड फ्रेंड के कर्मचारी के आवेदन पर गोदा थाना में कर्नल और उनके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कर्मचारी राजेंद्र मुंडा के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बताया गया है कि कर्नल पटाखा खरीदने के बाद डिस्काउंट की मांग कर रहे थे. डिस्काउंट नहीं देने पर गाली-गलौज, मार-पीट किया गया, जाति सूचक गालियां दी गई. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
जांच में जुटी पुलिस
गोंदा के थानेदार रवि ठाकुर ने बताया कि ट्रेड फ्रेड्स मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के लिये दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.