गुमला। गुमला पुलिस द्वारा मनाए जा रहे पुलिस संस्मरण सप्ताह के अवसर पर बुधवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. जो गुमला थाना से प्रारंभ होकर पुलिस केन्द्र चांदली में आ कर समाप्त हुआ. शहीदों के सम्मान में आयोजित इस दौड़ में गुमला पुलिस का साथ देते हुए गुमलावासियों ने भी काफी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और इस आयोजन को सफल बना कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौड़ में नागरिकों कि तरफ से पुरुष वर्ग में बांदो राम लकड़ा, सुमित उरांव एवं विज्ञान पन्ना द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही महिलाओं में संगीता कुमारी, अनामिका कुमारी एवं सावित्री कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
पुलिस कि तरफ से एएसआई विक्रम उरांव, एसआई सचिन रौशन एवं विवेक चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त महिला आरक्षी प्रतिमा एक्का, हवलदार रूबेनश कुजूर, सहायक आरक्षी करमचंद उरांव, एएसआई हरिशंकर राय एवं एएसआई चंद्रदेव पाल ने अपने अपने वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर एसपी के हाथों सम्मान प्राप्त किया. इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर तहसीन किब्रिया ने भी भाग लिया जिन्हें गुमला पुलिस ने सम्मानित किया.