सड़कों का समुचित रखरखाव नहीं होने पर कार्यपालक अभियंता पर उदासीनता का आरोप

रांची। रामगढ़ पथ प्रमंडल के अंतर्गत सड़कों की भी स्थिति खराब है. इसकी शिकायत राज्य सरकार से की गयी है,जिसके बाद पथ निर्माण सचिव के कड़े निर्देश के बाद सड़कों को दुरुस्त करने पर अब काम किया जा रहा है. विभाग को यह रिपोर्ट की गई है कि कई निर्देशों के बावजूद सड़कों का न तो उचित ढंग से निर्माण कराया जा रहा है और न ही इसकी रखरखाव की जा रही है. हालात यह है कि विगत एक साल से पथ प्रमंडल,रामगढ़ अंतर्गत नेमरा,गोला एवं सिकिदरी आदि पथों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. कई माध्यमों से इसकी रिपोर्ट भी मिल रही है. ऐसे में समय पर रखरखाव की कार्रवाई नहीं होने से विभाग की छवि भी खराब हो रही है. अधिकारियों ने जांच में यह भी रिपोर्ट किया है कि रामगढृ व्यवसायिक,पर्यटन व धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इन पथों पर वीआईपी का भी आना-जाना लगा रहता है. सचिव को यह भी बताया गया है कि कार्यपालक अभियंता रामगढ़ द्वारा नियमित रूप से सड़कों की रखरखाव नहीं की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टि से भी सड़कों का मजबूतीकरण नहीं कर रहे हैं. पूरे मामले पर सचिव के आदेश पर सड़कों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया था,यह बात सामने आयी कि पथों की स्थिति जर्जर है. वहीं,अत्यावश्क कार्यो के समय पर संपादन करने में लापरवाही बरती जा रही है. कार्यपालक अभियंता पर घोर उदासीनता,लापरवाही और अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं रहने का आरोप है.

इन सड़कों की स्थिति खराब
सिल्ली मोड़ से ढकागढ़हा रोड-एमडीआर-104

सांडी-बिजुलिया,एनएच 33 का शेष भाग

गोला-चारू मिसिंग लिंग रोड-एमडीआर-101

गोला-मुरी रोड-एमडीआर-24

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *