खूंटी। खूंटी जिले में कल देर शाम को डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसके चचेरे भाई जेम्स पूर्ति हॉकी मैच देखने गए थे. हॉकी मैच देखकर वापस लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. देर शाम के नहीं लौटने के बाद परिजनों ने छानबीन शुरू की तो देर रात मधुकमपीढ़ी में शव मिला.
अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की जानकारी परिजनों ने खूंटी पुलिस को दी जिसके बाद खूंटी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि इसके पहले 29 अगस्त को भी खूंटी में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. 29 अगस्त को ग्राम प्रधान और उसके बेटे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी.