रांची। धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर आज सुबह 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 55 बोगी पटरी से उतर गए. जिसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो , धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गोरपा स्टेशन के समीप मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 55 बोगी बेपटरी, आवागमन ठप
