चाईबासा। गिरीडीह में सम्पन्न हुई 15वीं झारखंड राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम का प्रतिनिधित्व करते हुए नोवामुंडी कस्तूरबा विद्यालय की बहामाई चतोंबा ने रजत पदक, रानी अंगारिया व सपनी तिरिया ने कांस्य पदक जीता. तीनों बॉक्सर नोवामुंडी के टाटा स्टील बॉक्सिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेती हैं.
यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की नहीं है कमी
बॉक्सिंग सेंटर के कोच नीरज बिरुली और पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एल नागेश्वर राव ने उम्मीद जताई है कि जिले के बॉक्सर आगे आने वाले प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी भाग ले इसे लेकर प्रशिक्षण लगातार कराया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस इसे निखारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की मेहनत ही सही परिणाम है निरंतर प्रशिक्षण करने से पदक हासिल करना स्वाभाविक है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. पदक जीतने वाले प्रतिभागियों का पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया.