गिरिडीह। गावां प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल स्थित खेल मैदान में 26 अक्टूबर की देर शाम डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. युवा कमेटी हरला, सुमित्रा ऑटोमोबाइल्स के सहयोग टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी ने फीता काटकर किया. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है.
जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकलती है. मुखिया कन्हाई राम ने कहा कि गावां के भी कई युवा खिलाड़ियों ने जिला से लेकर राज्य स्तर तक के टूर्नामेंट में भाग लेकर अपनी पुरजोर उपस्थिति दर्ज करवाया है. इससे गावां प्रखंड का नाम राजधानी तक रोशन हुआ है. समाजसेवी नागेश्वर यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर नया जुनून भरने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होना जरूरी है. खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी. मौके पर आयुष सिन्हा, इज़हार खान, संतोष कुमार, मो.शमसाद राहुल कुमार, राजा सिंह, उमेश चौधरी, लोकेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.