डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

गिरिडीह। डुमरी में डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 अक्टूबर को किया गया. चैंपियनशिप का उद्घाटन एसडीएम प्रेमलता मुर्मू और एसडीपीओ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभागियों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. खिलाड़ी खेल में भी करियर बना सकते हैं.

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, झामुमो नेता राजकुमार पांडे, मुखिया खेमलाल महतो, पंसस अखिलेश राणा, एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद, उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, सचिव जितेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार समेत पायल कुमारी, प्रेमचंद महतो, युगलकिशोर, रमेश महतो, शिवशंकर यादव, अजीत माथुर, सीताराम तुरी, रिक्की जायसवाल, चिरंजीवी कुमार समेत दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *