रेल हादसा के दूसरे दिन भी राहत कार्य जारी, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रांची। धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के 53 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसका असर दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी दिख रहा है. धनबाद-गया मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने के कारण परिवर्तित मार्ग से परिचालन किया जा रहा है.

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया

दुर्घटना के दूसरे दिन भी रेलवे की ओर से राहत कार्य किया जा रहे हैं. हालांकि अभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में वक्त लगेगा. ऐसे में कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन करने के साथ यात्रा स्थगित किया गया है. 27 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (मधुपुर और जसीडीह में ठहराव के साथ) किया गया है. इसके अलावा 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा – गया – पटना – दिनकर ग्राम सिमरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा – कतरासगढ़ – धनबाद – प्रधान खाटा – झाझा – किउल – दिनकर ग्राम सिमरिया होकर चलेगी.

जानें किन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग की जगह आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कोलकाता से ही खुलने वाली गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन भी परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. यह ट्रेन अपने निर्धारित रास्ते की जगह आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *