चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के झरझरा पुलिया के पास रात 8.30 बजे दो बाइक आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनिया गांव निवासी संतोष गिलूवा व पंकज बंकिरा एक बाइक में सवार होकर चक्रधरपुर की ओर से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से एक अन्य व्यक्ति बाइक में सवार होकर चक्रधरपुर की ओर आ रहा था. झरझरा पुलिया के समीप दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई. जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गया. जबकि अन्य दो व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया. इधर सूचना पाकर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, समाजसेवी दिनेश जेना, अधिवक्ता कुमार विवेक अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना किया. वही बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति जिसकी मौत हो चुकी है उसकी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में चक्रधरपुर थाना को सूचना दे दिया गया है.
सड़क हादसे में दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
