जमशेदपुर। जमशेदपुर की सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान धातकीडीह के एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के मोहम्मद राशिद आलम की अगुवाई में विद्यार्थियों ने रक्तदान कर मानव धर्म का पालन किया. इस दौरान प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के नियमित रक्त दाताओं में युवा रक्तदाता राजकुमार, राजन बनर्जी, अवधेश कुमार वर्मा, पी. रामाकृष्णन एवं अजीत कुमार भगत ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सर्वाधिक एसडीपी रक्तदान का भी मिसाल पेश किया. रक्तदान के पश्चात सभी रक्त दाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार महतो, सुभोजित मजूमदार, सह तकनीशियन सुबीर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा एवं विजोन सरकार मौजूद रहे.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
