साहिबगंज। लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने साहेबगंज नगर के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानन्द साह, अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद राहुल जे आनंद, पार्षद कौशल किशोर ओझा मौजूद थे.
विधायक अनंत ओझा ने घाटों की साफ़ सफ़ाई , लाइटिंग , गंगा में बैरिकेटिंग सहित कई सुधरात्मक प्रयासों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही नगर प्रशासन को अधिक कार्यबल लगाकर सुधार करने के लिए भी कहा. गोपाल पुल, शीतला स्थान , ब्रह्म स्थान घाट ,पुरानी साहेबगंज घाट पर निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त निर्देश राजमहल विधायक अनंत ओझा ने दी. मौके पर धर्मेन्द्र कुमार ,पंकज चौधरी ,बिनोद चौधरी ,संजय पटेल ,संजीव पासवान ,मनोज पासवान ,रंजन पांडे ,बबलू तिवारी ,गौतम पंडित , मनी सिंह , प्रमोद झा, जयकांत वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.