पेट्रोल डालकर दारू दुकान के सेल्समैन को लगाई आग, सहयोगी ने बचाई जान

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहर में दारू दुकान में मामूली विवाद के बाद सेल्समैन को पेट्रोल डालकर आग लगा के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीती रात 10.30 बजे की है. हालांकि घटना के बाद उसके सहयोगीयों ने किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे बड़ा घटना होने से टल गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के जमीरा गांव निवासी अमित कुमार सिंह हनुमान मंदिर के समीप लाइसेंस संख्या सी/नंबर संख्या -027एफ एलएस -5 पर बुधवार रात 9:30 बजे दो युवक दारू खरीदने आए थे। इसी दौरान सेल्समैन अमित कुमार सिंह से गाली गलौज करने लगे. विवाद के बाद युवक पास ही के पेट्रोल पंप गए और पेट्रोल खरीदकर वापस आए. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों युवक चले गए. रात्रि लगभग 10:15 बजे सेल्समैन अमित कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामधन यादव, शंकर सिंह पुरानी बस्ती अपनी आवास जाने लगे. इसी बीच पीछे से युवकों ने फिर आ धमके और चारों पर पेट्रोल डाल दी. इस घटना में सेल्समैन अमित कुमार सिंह को आग लगा दी. इस घटना के बाद उसके तीनों सहयोगियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया फिर भी उसके हाथ और बाल जल गया. इधर, सहयोगियों ने आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी फोटो भी खींची. घटना के बाद घायल सेल्समैन अमित कुमार सिंह को अनुमंडल अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया. अमित कुमार सिंह ने लिखित दो युवक राजू और प्रकाश के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *