रांची। पिछले दिनों शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने राजधानी रांची के दो स्कूलों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूलों में कई खामियां भी पायीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा सचिव ने स्कूलों में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. सचिव के निर्देश के बाद विभागीय अधिकारी रेस हो गये. हजारीबाग जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूकलों के संचालन को लेकर देर शाम लंबा-चौड़ा आदेश भी जारी कर दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसकी जानकारी सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अवर विद्यालय निरीक्षक, नगरपालिका को दी है.
ये हैं बिंदुवार आदेश
विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
सभी विद्यालयों का नियमित एवं ससमय संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे.
विद्यालय से संबंधित सभी कार्य ससमय हो, यह सुनिश्चित करेंगे.
विद्यालयों में अनुशासन बेहतर हो, इस दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.
विद्यालयों में लेशन प्लान के अनुसार पठन-पाठन हो. पाठ्यक्रम के अनुसार ससमय पढ़ाई हो, यह सुनिश्चित करायेंगे.