रांची। बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव में अपराधियों ने ग्राम प्रधान अशोक सिंह की डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान की हत्या कर शव को घर से कुछ दूरी पर फेंका हुआ था. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फोन आने पर घर से निकले थे मृतक
परिजनों ने बताया कि अशोक सिंह को कल शाम किसी का फोन आया. वो फोन में बात करते निकल गये. काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनको फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद प्रधान का बेटा त्रिलोचन मुंडा अपने चाचा के साथ पिता को ढूढ़ने निकला. इसके बाद दोनों ने देखा कि घर से कुछ ही दूर पानी टंकी के पास पिता खून से लथपथ पड़े हैं. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शव के पास से एक डंडा भी मिला है. परिजनों ने बताया कि ग्राम प्रधान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.