रांची। झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य बनाया गया है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है.
झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य बनाये जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बधाई दीं है और कहा है कि दोनों अनुभवी एवं कर्मठ नेता हैं, दोनों नेताओं के अनुभव का लाभ और मार्गदर्शन संगठन को मिलता रहेगा.