रांची। कई राज्यों में चोरी, सेधमारी की घटना को अंजाम देने वाला साहेबगंज का चर्चित अपराधी आलम शेख पुलिस के रडार पर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलम कभी कुख्यात चोर गिरोह का सरगना हसन चिकना का खास हुआ करता था. 25 दिसंबर 2017 में बोकारो के नया मोड़ स्थित एसबीआई का 72 लॉकर काटकर करोड़ों रुपए का माल उड़ाने के मामले में गिरफ्तार हसन चिकना जेल में बंद है. हसन चिकना के बाद आलम को खाली मैदान मिल गया जिसके बाद उसने खुद का अपना गिरोह खड़ा कर सरगना बन बैठा. आलम शेख पर चोरी, एटीएम में चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. राधानगर थाना क्षेत्र का कुख्यात शटर कटर गिरोह यूपी सहित कई अन्य राज्यों में विभिन्न बैंकों तथा ज्वेलरी शॉप को निशाने पर लेते हुए चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है.
आलम गिरोह बड़े प्रतिष्ठानों को बनाता है निशाना
आलम गिरोह द्वारा 9 मई, 2022 को यूपी के गाजीपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 2 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आलम गिरोह के लोग रात के समय बैंकों, आभूषणों की दुकानों और मोबाइल फोन की दुकानों जैसे बड़े प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है. आरोपी दीवारों या छतों में छेद करके दुकानों में सेंध लगाते हैं और चोरी करने के बाद बांग्लादेश जैसे देशों से सटे इलाकों में शरण लेते हैं. इससे पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना और चोरी की गई संपत्ति को बरामद करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसे बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों में भेजा जाता है. इस गिरोह के लोग मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात सहित कई अन्य राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
हैदराबाद की दुकान से 432 फोन उड़ाया
हाल ही में हैदराबाद स्थित ईसीआईएल एक्स रोड पर स्थित बजाज इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से ओप्पो, वीवो, एप्पल जैसे अलग-अलग ब्रांडों के 432 मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह आलम गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. करीब 70 लाख रुपये की मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम कुशाईगुड़ा थाने क्षेत्र में 20 सितंबर को दिया था. दुकान के प्रथम तल पर लगे फाल्स सीलिंग को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया. मुख्य आरोपी सत्तार शेख को 30 सितंबर को साहेबगंज जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया.