कोडरमा। माहुरी धर्मशाला झुमरीतिलैया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. ब्रह्मविद्या विहंगम योग संत समाज के संयोजक राजेंद्र मोदी ने कहा कि सद्गुरु उत्तराधिकारी विज्ञान देव जी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि आज के युग में रक्तदान से बढ़कर और कोई भी दान नहीं है, आपके एक यूनिट रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है. रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर आर.के दीपक और उनके सहयोगी जफर इकबाल, सुभाष कुमार, अमित कुमार, अनीश कुमार, विहंगम योग संस्थान के वरिष्ठ गुरु भाई ओम प्रकाश द्विवेदी, श्रीनिवास पांडेय, सुभाष जैन, चन्द्रशेखर जोशी, प्रोफेसर शशीकांत, कृष्ण कुमार सिंह, महेश्वर प्रसाद, दीपू साव, रामानुज पांडेय, बब्लू पहाड़ी, विनोद कुमार तर्वे, उत्तम रजक, रुकमणी जोशी, संगीता आर्या, सुमित्रा देवी, मिनी कपसिमें, ललिता भदानी, प्रेमलता कपसिमे शामिल हुए. इस शिविर में 12 दाताओं ने रक्तदान किया. उमेश लोहानी, प्रतीक कुमार, सुनिति सेठ, बिन्दु देवी, चंचला देवी, दशरथ बर्मा, विकास कुमार, श्रेयांश अमृत, आलोक कुमार, रणधीर कुमार सोनी, विकास कुमार सिंह, रोशन कुमार ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 12 लोगों ने किया महादान
