गिरीडीह। तिसरी-गांवा सड़क पर 28 अक्टूबर को मचनियाटांड़ के पास एक बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक समेत तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायल बाइक सवार हैं. गावां से तिसरी की ओर जाते समय मचनियाटांड़ के पास बाईक असंतुलित होकर दुघर्टनग्रस्त हो गई. घायलों के नाम राणाडीह गांव निवासी 28 वर्षीय युवक सूरज कुमार, 10 वर्षीय किशोर सुभाष कुमार और एक अन्य युवक अरुण कुमार है. स्थानीय लोगों ने तीनों को एक ऑटो से ले जाकर तिसरी प्रखंड स्थित पटलावती नर्सिंग होम में भर्ती कराया. सूरज कुमार और सुभाष कुमार को गंभीर चोट लगी है. तीनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. तिसरी थाना पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
बाइक दुर्घटना में दो युवक समेत तीन हुए घायल
