गिरिडीह। जिले के नये सर्किट हाउस में 28 अक्टूबर को भाजपा की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दूबे और संचालन जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा ने किया. बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ भाजपा नेता प्रणव वर्मा ने कहा कि आगामी 7 नवंबर से झारखंड सरकार के खिलाफ होने वाला प्रदर्शन आक्रामक होना चाहिये. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि यह मात्र घोषणाओं की सरकार है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमें लोगों तक सरकार के कारनामों का खुलासा करना है.
मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल ने कहा जिले के सभी 34 मंडलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से संगठित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. उन्होनें कहा कि सरकार के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ट्रांसफर, पोस्टिंग के नाम पर घूसखोरी चरम पर है. बैठक में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. 7 से 12 नवंबर तक प्रखंड में औऱ 13 से 19 नवंबर तक जिले में धरना प्रदर्शन करें. गांव-गांव तक इसका प्रचार करें. मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के नागेश्वर दास ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. बैठक में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेता विजय सिंह, सुरेश साव, प्रकाश सेठ, मुकेश जालान सहित कई नेता मौजूद थे.