गिरीडीह । 28 अक्टूबर को नगर भवन में जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने की. बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व केदार हाजरा, उप मेयर प्रकाश सेठ समेत अलग-अलग विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1 और 2 के कार्यपालक अभियंताओं को सुस्त कार्य करने पर फटकार लगी.
बैठक को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. सरिया में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण किया जाना है. इसके लिए बीस रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है. रैयतों का भुगतान जल्द किया जाना चाहिए. बैठक में गिरिडीह के 208 पीडीएस डीलरों के लाइसेंस रद्द करने का मामला छाया रहा. अन्नपूर्णा ने कहा कि झारखंड में गिरिडीह जिला राशन आपूर्ति में फिसड्डी साबित हो रहा है. इस जिले में सबसे ज्यादा अनाज की कालाबाजारी हो रही है.
बैठक बीच में करना पड़ा स्थगित
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बैठक में विभागीय अधिकारी अद्यतन रिपोर्ट लेकर नहीं आए थे. इस कारण बैठक बीच में ही स्थगित करना पड़ा. अधिकारियों के रवैये से लगता है कि कार्य करने में रुचि नहीं है. अगली बैठक में अधिकारियों को रिपोर्ट लेकर आने की हिदायत दी गई है. जो अधिकारी ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ शिकायत की जाएगी.