रामगढ़। सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. कुज्जू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रामदयाल सिंह चोपड़ा हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे. गुरु नानक की वडियाई सिमर सिमर सिमर नाम जीवा आओ जी तू आओ हमारे कर किरपा तेरे गुण गावा नानक नाम जपत सुख पावा शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.
प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर, चट्टी बाजार लोहार टोला रोड वेब रेस्टोरेंट्स के सामने सरदार गुरविंदर सिंह कालरा के यहां पहुंची. जहां साथ संगत का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से देवेंद्र पाल सिंह सोनी ने गुरविंदर सिंह कालरा को सरूपा देकर सम्मानित किया. यहां गुरविंदर के परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमदीप सिंह कालरा, मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, तेजिंदर सिंह सोनी, देवेंद्र सिंह अरोरा, इंद्रजीत सिंह कोहली, हरिंदर छाबड़ा, नरेंद्र पाल सिंह गुजराल, कुलवंत मारवा, यश छाबड़ा, गुरप्रीत चना, जितेंद्र सिंह पवार ,गुरप्रीत सलूजा, राजू लांबा, अनु छाबड़ा, प्रीतम सिंह कालरा और इकबाल सिंह सहित कई लोग शामिल थे.