चंदवा। बिरसा मुंडा स्मारक समिति ने बैठक कर 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. गुरीटांड़ स्थित बिरसा मुंडा स्मारक स्थल पर हुई बैठक की अध्यक्षता करमा मुंडा ने की जबकि बैठक का संचालन बबन मुंडा ने किया. 15 नवंबर के दिन मांडर विधानसभा की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, लातेहार विधायक बैजनाथ राम, पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, चंदवा प्रखंड प्रमुख मनीषा उंराव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को हुए बैठक में मुख्य रूप से चंदवा पूर्वी मुखिया रंजीत उंराव, जितेंद्र सिंह, बिनेश्वर उंराव, संजय मुंडा, गणेश मुंडा, रंथु मुंडा, संतोष मुंडा, सनोज मुंडा, अनजन मुंडा, राजेंद्र मुंडा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
बिरसा मुंडा स्मारक समिति ने धरती आबा की जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
