छठ व्रतधारियों के बीच श्यामदेवा ट्रस्ट ने बांटी पूजन सामग्री

जमशेदपुर। श्यामदेवा ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को सोनारी क्षेत्र में छठ व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्री और सूप का वितरण किया गया. इस दौरान बिहार के आरा विधानसभा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे. ट्रस्ट के संरक्षक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है. विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का महापर्व है.

इस महापर्व पर हम सभी को मानव सेवा का मौका मिला है. उसके लिए सभी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. उन्होंने सभी को छठ महापर्व की बधाई दी और इस वितरण आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया. इस दौरान 251 महिलाओं के बीच सूप तथा पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *