घाटशिला। जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू तथा बुरुडीह डैम छठ घाट समिति के सदस्यों संग शुक्रवार को घाट का निरीक्षण किया. डैम घाट के आस-पास झाड़ियों की सफाई को लेकर काम जोर शोर से चल रहा है. मौके पर क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य ने कहा कि पिछले कई साल से बुरुडीह डैम में छठव्रती छठ करने पहुंचते हैं. इस घाट पर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच छठ व्रतियों को काफी आनंद मिलता है. डैम का पानी स्वच्छ एवं निर्मल होने से छठ व्रती अच्छी तरह पूजा अर्चना करते हैं. समिति की ओर से विद्युत साज-सज्जा के अलावा अर्घ्य के समय पुजारी की भी व्यवस्था रखते हैं.
छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी – देवयानी मुर्मू
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अर्घ्य दान करते हैं. शहरी क्षेत्र के वातावरण से बिल्कुल अलग चारों ओर से जंगलों पहाड़ों से अच्छादित बुरुडीह डैम छठ घाट पर अलग ही नजारा रहता है. उन्होंने कहा कि घाट तक पहुंचने के लिए छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इस मौके पर पंसस सुमित्रा सोरेन, मंगल मार्डी, हरिपद कर्मकार, बादल चंद्र गोराई, धनंजय सिंह, मनोहर सोरेन समेत अनेक लोग उपस्थित थे.