चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा एक्शन में है. शुक्रवार को उन्होंने चक्रधरपुर अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचिक निरक्षण किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सिन्हा एवं अचलाधिकारी बालकिशोर महतो से विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ली, जो सरकार की और से संचालित है साथ ही उपस्थिति पंजी भी देखी. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा योजना की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इसके बाद एसडीओ ने अंचल कॉलोनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी औचिक निरक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि, विद्यालय का शौचालय बंद रहने से बच्चों को काफी परेशानी होती हैं. इसे लेकर एसडीओ ने प्रभारी प्रचार्य को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे ना कि रंगाई पुताई पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने तत्काल शौचालय को चालू करने का आदेश दिया. निरक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि विद्यालय की एक शिक्षिका अनुपस्थिति है. अनुपस्थित शिक्षिका की अनुपस्थिति की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रचार्य ने बताया कि शिक्षिका बीमार है इस लिए घर गई है जिसे लेकर एसडीओ ने प्रखंड विकास संजय सिन्हा पदाधिकारी को जांचकर मामले की जांच पड़ताल करने का बात कही. अचानक एसडीओ का निरीक्षण अधिकारी और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.