रांची। नगर विकास विभाग ने रांची नगर निगम के नाम पर लगभग दस सालों से बिना ऑटो स्टैंड के अरगोडा चौक ऑटो स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करने की जांच का आदेश दिया है. इस संबंध में रांची नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है और जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कृत कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गयी है. छोटानागपुर टैक्सी एवं टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर ने इस संबंध में सरकार को परिवाद दिया था कि बिना टेंपो स्टैंड की 2012-13 से अरगोड़ा चौक पर ऑटो स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली हो रही है.
अवैध पार्किंग शुल्क 25 रुपये की हो रही वसूली
शिकायत की गयी है कि अरगोड़ा चौक पर कोई ऑटो स्टैंड नहीं है. वहां पर टेंपो रूकती भी नहीं है, लेकिल सालों से ऑटो पार्किंग शुल्क की वसूली की जा रही है. प्रति टेंपो 25 रुपये लिए जाने का भी आरोप लगाया गया है. कई लड़के चौक पर खड़े रहते हैं और प्रत्येक टेंपो चालकों से अवैध रूप से वसूली करते हैं. ऐसे में पूरे मामले पर जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.