गिरिडीह। भक्ति और श्रद्धा का महापर्व कार्तिक छठ पूजा शुक्रवार सुबह से नहाय खाय के साथ शुरू हुई. गिरिडीह में भी महापर्व छठ को लेकर व्रती शुक्रवार को अहले सुबह उठकर नहाय खाय का प्रसाद बनाने की तैयारी में जुट गए. व्रती व श्रद्धालु पहले जलाशयों में स्नान के बाद व्रत की तैयारी जुटे.
घरों के साथ कई मंदिरों में व्रती सामूहिक रूप से महापर्व मनाते व्रती दिखे, जहा काफी संख्या में भक्तों की भीड़ प्रसाद ग्रहण करने जुटी थी. कद्दू भात के साथ ही श्रद्धालु खरना की तैयारी में जुट गए. शहर का माहौल आज से ही भक्तिमय हो गया है. गली-गली छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है. साफ-सफाई के साथ छठ घाटों पर भी तैयारी दिख रही है. बाजार में भी पूजा में प्रयुक्त होने वाले पदार्थों की बिक्री से रौनक देखने को मिली. हर आयु वर्ग के लोग लोक आस्था के इस महापर्व को पूरे निष्ठा से मना रहे हैं.