चतरा। चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अतिबृष्टि से हुए फसल नुकसान एवं मकान मरम्मती की अनुदान की राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय. उन्होंने कहा कि गत दिनो जिले के जलाशयों में डूबने से मृत ब्यक्ति के परिजनों को भी अविलंब राशि का भुगतान किया जाय.उन्होंने सभी अंचलाधिकारीयों से कहा कि अग्निकांड में हुए नुकसान के लिए उप आबंटित राशि का भी भुगतान कर इसका उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया कराएं. उन्होंने वज्रपात से हुए जानमाल की क्षति के एवज में अनुग्रह अनुदान की राशि को भी जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया कि आपदा से संबंधित लंबित भुगतान का निबटारा जल्द से जल्द कर लिया जाय. लाभुकों को ससमय लाभ की राशि प्राप्त हो यह सुनिश्चित करेने को कहा. उपायुक्त ने गत कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मृतक ब्यक्ति के परिजनों को भी चिन्हित कर अविलंब राशि का भुगतान करने का निदेश दिया. साथ ही सभी अंचलवार उप आबंटित आपदा प्रबंधन की राशि की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि वितरित की गयी राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराएं.
उपायुक्त की उपस्थिति में हुई आपदा प्रबंधन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक,कई निर्देश दिए गए
