भाईदूज मानने गए परिवार के घर में हुई लाखों की चोरी

जमशेदपुर। सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत एसकेजी कॉलोनी के क्वार्टर नम्बर बी-25 में बीती रात चोरों ने हाथ साफ करते हुए सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी काशीनाथ दास सपरिवार दो दिन पूर्व भाई दूज मनाने अपनी बहन के घर टेल्को गए थे. इधर चोरों ने उनके घर के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. पड़ोसियों ने इसकी सूचना गृह स्वामी और पुलिस को दी. जहां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर चोरी की सूचना पर काशीनाथ दास का परिवार भागा- भागा पहुंचा. घर के हालात को देखते उनके होश उड़ गए. काशीनाथ की पत्नी ने बताया कि उनके द्वारा सोसाइटी से कर्ज के रूप में तीस हजार रुपए लिए थे, जो गायब हैं. इसके अलावा जेवरात भी गायब हैं. घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. पूरा जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि क्या- क्या गायब हुआ है. बता दें कि पड़ोसियों ने सुबह घर में रखे अलमीरा, बक्सा, अटेची वगैरह खुला पाया एवं सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसकी सूचना मकान मालिक एवं पुलिस को दी गई थी. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. कॉलोनी के भीतर चोरी की घटना से कोलोनी वासी दहशत में हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *