रामगढ़। पतरातू प्रखंड परिसर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बाबूलाल नायक की मौत हो गयी और चार लोग हो गए है. घायलों (अंकित, शशि, विष्णु एवं मधु रंजन) का इलाज पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. होर्डिंग लगाने के क्रम में लोहे के पोल का संपर्क 11000 हाई वोल्टेज तार से हो जाने के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पतरातू बीडीओ हलदर शेट्टी, अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.
होर्डिंग लगाने के दौरान लगा हाई वोल्टेज करंट, एक की मौत, चार घायल
